लखनपुर सरगुजा :भाजपा मंडल लखनपुर के ग्राम पुहपुटरा शक्ति केंद्र में 26 दिसम्बर दिन गुरुवार को मंडलअध्यक्ष दिनेश बारी के नेतृत्व में वीर बाल दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ने अपने उद्बोधन में कहा — वीर बाल दिवस, सिख धर्म के दसवें गुरु — गुरु गोबिंद सिंह जी के दो साहिबज़ादों, ज़ोरावर सिंह और फ़तेह सिंह की शहादत को याद करने के लिए हर साल आज ही के दिन मनाया जाता है। दोनों शहीदों ने धर्म परिवर्तन नहीं करने की वचनबद्धता के खातिर अपने प्राणों की आहुति दे दी।
उद्बोधन की कड़ी में यतेन्द्र पांडेय ने अपने व्याख्यान में कहा कि गुरु गोविंद सिंह साहब के दो पुत्रों ने बलिदान दिया । इतिहास गवाह है औरंगज़ेब एक कूरूर शासक था जिसने सात एवं नौ वर्षीय दोनों बालकों को जिन्दा दीवार में चुनवा दिया। परंतु दोनों वीर बालकों ने धर्म परिवर्तन नहीं किया अपने वसूल के लिए शहीद हो गये।
कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश्वर राजवाड़े ,अवधेश यादव, मुकेश ठाकुर घरभरन राजवाड़े, इंद्रजीत राजवाड़े ,सुदर्शन ,राजेश रजवाड़े रामरूपराजवाड़े सहित काफीसख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।