उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश जनसंख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य है। बीते समय में अपराध के मामले में भी उत्तर प्रदेश चर्चा में बना रहता था। हालांकि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यूपी पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब गुरुवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बड़ी बात कही है। राज्यपाल ने कहा है कि अभी उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और बेहतर होने की जरूरत है।
अभी यूपी पूरी तरह से सेफ नहीं- राज्यपाल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को कहा है कि यूपी में कानून व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है। आनंदीबेन पटेल ने कहा कि जब वो गुजरात मे थी तो सुनती थी कि यूपी में लड़कियां पांच बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं। हालांकि, अब ऐसा नहीं है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर है लेकिन अभी कानून व्यवस्था को और बेहतर होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी यूपी पूरी तरह से सेफ नहीं हुआ है।
एनकाउंटर और बुलडोजर एक्शन पर बयान
दरअसल, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात कर रही थीं। उत्तर प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर और बुलडोजर एक्शन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सुप्रीम इन कार्रवाई में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स का पालन हो रहा है। हाल में शुरू हुए मंदिर मस्ज़िद विवाद पर गवर्नर ने बोलने से मना किया।
कुम्भकर्ण टेक्नोक्रेट था- राज्यपाल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने आते हैं, सरकार के कामकाज के बारे में बताते हैं, और वो भी जनता की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाती हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज एक बार फिर से कहा कि कुम्भकर्ण छह महीने सोता नहीं था, वो टेक्नोक्रेट था और गुप्त तरीके से रिसर्च करके यंत्र बनाता था।