रायपुर : छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल को केंद्र सरकार में सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है। उन्हें फार्मास्युटिकल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमित अग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के तीसरे अधिकारी हैं, जिन्हें सचिव बनने का अवसर मिला है, इससे पहले बी.एस. बासवान और बीवीआर सुब्रमण्यम को भी केंद्र सरकार में सचिव बनने का सम्मान मिल चुका है।
आईएएस अमित अग्रवाल, छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के अधिकारी हैं, जिनका जन्म 27 जून 1970 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की है। अमित अग्रवाल ने शुरुआत में मध्यप्रदेश कैडर को चुना था, लेकिन पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर को अपनाया।
अमित अग्रवाल का प्रशासनिक करियर बेहद सफल रहा है। उन्होंने कई जिलों में कलेक्टर के तौर पर कार्य किया और राज्य सरकार में वित्त सचिव, वाणिज्य कर सचिव और तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव के रूप में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं।
अमित अग्रवाल की सचिव बनने की नियुक्ति के साथ ही उनके नाम की चर्चा छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव के रूप में भी हो रही है। उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता के कारण राज्य में उनकी नियुक्ति को लेकर सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
देखिए आदेश कॉपी