Home देश कांग्रेस नेता ने LG से की मांग,केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ धारा...

कांग्रेस नेता ने LG से की मांग,केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई हो

10
0

दिल्ली  : दिल्ली विधानसभा चुनाव का समय धीरे-धीरे सामने आने के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर जमकर हमलावर हो गई है। अब नई दिल्ली सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर उन्हें तीन शिकायतें दी हैं। संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत हो रहे रजिस्ट्रेशन पर अखबारों में दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए विज्ञापन का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी पर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

420 के तहत कार्रवाई की मांग

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि इस पर तुरंत रोक लगाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक हाई लेवल जांच की मांग की है। उन्होंने इसके साथ ही मांग की है कि अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई की जाए।

पंजाब पुलिस जासूसी कर रही- संदीप दीक्षित

संदीप दीक्षित द्वारा एलजी को दी गई दूसरी लिखित शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पंजाब पुलिस उनकी जासूसी कर रही है। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके घर के बाहर पंजाब पुलिस के जवान देखे गए है और इस बात की पुष्टि पंजाब पुलिस में उनके सूत्रों ने भी की है। हालांकि संदीप ने कहा है वो इस तरह की गतिविधि से डरने वाले नहीं है।

अवैध तरीके से पैसा भेजने की शिकायत

संदीप दीक्षित द्वारा दी गई तीसरी शिकायत में पंजाब सरकार पर पुलिस वाहनों के जरिए दिल्ली में अवैध तरीके से पैसा भेजने का आरोप लगाया गया है। संदीप दीक्षित ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि कुछ अधिकारियों द्वारा उन्हें यह जानकारी मिली जिसकी पुष्टि पंजाब पुलिस में मौजूद उनके सूत्रों ने भी की है। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से पंजाब और हरियाणा और राजस्थान के डीजीपी को इसकी जानकारी देने का अनुरोध किया है। उन्होंने इन राज्यों से दिल्ली के सीमा में घुस रहे सभी वाहनों की चेकिंग का अनुरोध किया है। साथ ही संदीप दीक्षित ने अनुरोध किया है कि दिल्ली की सीमा में अवैध तरीके से पहुंच रहे इस पैसे को दिल्ली में पहुंचने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here