रायपुर : छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की पत्नी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपनी पार्टी के कांग्रेस में विलय करने की इच्छा जताई है।
कांग्रेस की शरण में जोगी परिवार
पत्र में कहा गया है कि दोनों पार्टियों की विचारधारा समान है, पार्टी की कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि पार्टी का कांग्रेस में विलय हो। उल्लेखनीय है कि जोगी कांग्रेस ने वर्ष 2023 में हुए राज्य के 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव की 77 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे, मगर पार्टी का खाता भी नहीं खुला था।
लोकसभा चुनाव नहीं उतारे एक भी प्रत्याशी
वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने प्रत्याशी ही नहीं उतारे थे। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि उन्हें पत्र प्राप्त हुआ है। 25 दिसंबर के बाद निर्णय लिया जाएगा। पार्टी छोड़कर जाने वाले बहुत से नेता कांग्रेस में वापस आना चाहते हैं।