विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट में फेल हुए, वो 36 ही रन बना सके. बड़ी बात ये है कि यशस्वी जायसवाल जिन्होंने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए वो भी विराट कोहली के साथ रन आउट हो गए. इस रन आउट के बाद से एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर गलती किसकी थी? यशस्वी जायसवाल ने अपनी चूक की वजह से विकेट गंवाया या फिर विराट कोहली ने गलती की? ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट विराट कोहली को बेकसूर बता रहे हैं और उनका मानना है कि गलती यशस्वी जायसवाल की थी लेकिन यहां एक बात और ध्यान में रखनी होगी कि इसमें विराट कोहली ने भी एक नियम तोड़ा है जो कहीं ना कहीं भारतीय ओपनर के विकेट गिरने की वजह बना.
यशस्वी जायसवाल रन आउट
यशस्वी जायसवाल बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण अंदाज में रन आउट हुए. वो पूरी तरह सेट थे, उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया था. इसके बाद 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मिड ऑन की तरफ शॉट खेलकर एक रन लेना चाहा. विराट कोहली दूसरे एंड से दौड़े ही नहीं और फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने स्ट्राइकर एंड पर थ्रो फेंक जायसवाल को रन आउट कर दिया. जायसवाल अपने करियर में पहली बार रन आउट हुए और वो दौरे पर दूसरा शतक बनाने का मौका भी चूक गए. अब आपको आगे बताते हैं कि यहां विराट कोहली की क्या गलती थी?
विराट कोहली ने तोड़ा ये नियम
इसमें कोई दो राय नहीं है कि यशस्वी जायसवाल ने एक ऐसा रन चुराने की कोशिश की जो लगभग नामुमकिन लग रहा था लेकिन यहां विराट कोहली से भी एक गलती हुई. दरअसल जब यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली को एक रन का कॉल किया तो ये दिग्गज खिलाड़ी पीछे की ओर मुड़कर बॉल देखने लगा.खिलाड़ी जब एकेडमी में क्रिकेट का ककहरा सीखते हैं तो उन्हें ये बताया जाता है कि सामने वाले एरिया की कॉल यानि मिड ऑफ, लॉन्ग ऑफ, मिड विकेट,कवर्स तक की कॉल स्ट्राइकर बल्लेबाज की होती है और नॉन स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज स्क्वायर ऑफ द विकेट या विकेट के पीछे के एरिया की कॉल करता है. साझेदारी के दौरान बल्लेबाजों को एक कॉल के साथ अपने साथी पर भरोसा कर दौड़ना होता है लेकिन यहीं विराट कोहली ने गलती की.
यशस्वी जायसवाल ने जब गेंद को मिड ऑफ एरिया में पुश कर रन लेना चाहा तो कायदे से विराट की नजर अपने पार्टनर पर होनी चाहिए थी लेकिन वो घूमकर गेंद को देख रहे थे. विराट कोहली अगर सामने की ओर देखते तो वो आवाज और अपनी आंखों से भी यशस्वी जायसवाल को मना कर सकते थे और हो सकता है कि ये खिलाड़ी रुक जाता और वापस क्रीज पर लौट जाता लेकिन विराट ने उन्हें पीठ दिखा दी. वीडियो में भी ये बात साफतौर पर दिखाई दे रही है कि विराट कोहली का ध्यान गेंद पर था ना कि यशस्वी जायसवाल पर और यही वजह है कि ये गफलत हुई और नतीजा टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा.यशस्वी के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने विराट का भी विकेट गंवा दिया, आकाशदीप भी आउट हो गए और देखते ही देखते भारत की मजबूत पारी दिन का खेल अंत होते-होते बेहद ही दयनीय स्कोर में तब्दील हो गई. अब इसका जिम्मेदार कौन है इसका फैसला आप ही कीजिए.