Home आस्था महाकुंभ में पहली बार देख सकेंगे ड्रोन शो, संगम नोज पर किया...

महाकुंभ में पहली बार देख सकेंगे ड्रोन शो, संगम नोज पर किया जाएगा आयोजित

21
0

प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कई नये और अनोखे अनुभव प्राप्त होंगे. उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग की तरफ से महाकुम्भ में पहली बार ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा. इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुम्भ और प्रयागराज की पौराणिक कथाओं को दिखाया जाएगा. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में संगम नोज पर श्रद्धालुओं को शाम के समय आकाश में यह अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, पर्यटन विभाग मेला क्षेत्र में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, जल क्रीड़ा, हॉट एअर बैलून, लेजर लाइट शो जैसी गतिविधियां का आयोजन किया जाएगा.

संगम नोज पर आयोजित होगा ड्रोन शो:- पर्यटन अधिकारी ने बताया कि महाकुम्भ की शुरुआत और समापन के समय संगम नोज पर ड्रोन शो काफी दिलचस्प होने वाला है. ये महाकुम्भ के यात्रियों व प्रयागराज वासियों के लिए एक नया और अनोखा अनुभव होगा. उन्होंने कहा कि लगभग 2 हजार ड्रोन प्रयाग महात्म्य और महाकुम्भ की पौराणिक कथाओं का प्रदर्शन करेंगे. इसमें समुद्र मंथन और अमृत कलश निकलने के दृश्य का प्रदर्शन होगा जबकि, प्रयाग के धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व को भी दर्शाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा, जनवरी के पहले सप्ताह से काली घाट, यमुना की लहरों पर म्यूजिकल फाउंटेन लेजर शो भी शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका अनुभव में काफी शानदार होने वाला है.

कब-कब है खास पर्व:- महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ खास पर्व पर जरूर आना चाहिए. ये पर्व स्नान की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं. महाकुम्भ मेला 2025 में पौष पूर्णिमा – 13 जनवरी सोमवार के दिन मनाई जाएगी. वहीं मकर संक्रांति – 14 जनवरी मंगलवार को है, जो कि एक शाही स्नान पर्व है. वहीं एक और शाही स्नान पर्व मौनी अमावस्या 29 जनवरी बुधवार को मनाई जाएगी. बसंत पंचमी 03 फरवरी सोमवार और माघी पूर्णिमा – 12 फरवरी बुधवार को मनाई जाएगी. महाशिवरात्रि 26 फरवरी बुधवार के साथ ही स्नान अहम स्नान पर्व का समापन हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here