सरगुजा लखनपुर : आसमानी आवारा बादलों के बरसने कारण एकाएक मौसम में बदलाव आया है। बारिश के कारण जहां तापमान में गिरावट आई है वहीं ठंड में इजाफा होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। आज शनिवार को क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। पड़ने वाले फुहार के वजह से दैनिक कामकाज प्रभावित रहा।
बूंदाबांदी के वजह से सर्द हवाओ में ठंड की चुभन बढ़ गई है एकाएक हुये बूंदाबांदी के वजह से आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ने के आसार साफ नजर आने लगा है।