Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद की हिना के परिणाम में लहराया परचम, देखें टॉपर्स लिस्ट

गरियाबंद की हिना के परिणाम में लहराया परचम, देखें टॉपर्स लिस्ट

28
0

राधेश्याम सोनवानी गरियाबंद-: गरियाबंद की बिटिया कु.हिना देवांगन ने रविशंकर विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ से बाटनी विषय पर टॉप टेन की सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है आपको बता दे हिना देवांगन समाज सेवी परस देवांगन की सुपुत्री है उनकी प्रारंभिक शिक्षा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में अरुण कक्षा से लेकर बारहवीं तक शिक्षा अध्ययन की जिसमे बारहवीं तक प्रथम स्थान रहकर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया बारहवीं में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया वही आगे उच्च शिक्षा की पढ़ाई वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद से बी . एस.सी. व महासमुंद शासकीय एम .वी. महाविद्यालय महासमुंद में एम. एस.सी.की पढ़ाई वनस्पति विज्ञान में की और महासमुंद में सभी सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्याल महासमुंद का गौरव बढ़ाया है अपनी इस सफलता के लिए अपने माता पिता अपने परिजन के साथ साथ सभी गुरुजनों को श्रेय दिया हैं उनकी इस सफलता व उज्जवल भविष्य की कामना के लिए शुभचिंतकों महासमुंद महाविद्याल परिवार एवं वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद के प्राचार्य डॉ आर के तलवरे के साथ साथ महाविद्यालय परिवार की ओर से बधाई संदेश दिए हैं जिला देवांगन समाज ने भी प्रतिभावान छात्रा हिना देवांगन को समय समय पर सामाजिक मंच के माध्यम से सम्मानित करते आ रहा है पूरा परिवार सभी सम्माननीय शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here