Home छत्तीसगढ़ बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान

बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान

11
0

 

अंबागढ़ चौकी :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दनगढ़ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत ग्राम मुनगाडीह विकासखंड मोहला में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया प्रत्येक दिन छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण नशा मुक्ति अभियान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया सभा को प्राचार्य सुनील बंछोर,संतोष कुमार सोनी, पूरनलाल साहू, आलोक मिलिंद, मोहम्मद बसीर जिलानी, पवन कुमार, गणेश, राजकुमार यादव सरपंच श्रीमती जैनी बाई नेताम ,मोहन, ताज खान, महिला आरक्षण राजवंतीन भुआर्य, प्रधान आरक्षक विकेश गंजीर, आरक्षक वीरेंद्र रजक, धरम सिंह नेताम ,पूर्व सरपंच ने भी संबोधित किया कार्यक्रम की सफलता में कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद बसीर जिलानी राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक गण कुमारी वंदना भंडारी कुमारी तामेश्वरी साहू अभिषेक गजेंद्र ईश्वर साहू सुनील गजेंद्र एवं ग्राम पंचायत मुंनगाडीह के पंच, सरपंच, पूर्व पंच, सचिव सहित कार्यक्रम में सभी ने सहयोग प्रदान किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दनगढ़ का कार्यक्रम संपन्न हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here