
राजनांदगांव : जमीन का सौदा कर 6 लाख रुपए एडवांस लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि पेंड्री निवासी आरोपी प्रणय गुप्ता ने प्रार्थी देवकी बाई से देवरी बंगला में मौजूद जमीन का सौदा किया।
दोनों के बीच 8 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। इकरारनामा तैयार कर प्रणय गुप्ता ने 6 लाख रुपए एडवांस भी लिए। लेकिन उसकी जमीन का प्रणय ने किसी अन्य व्यक्ति से सौदा कर दिया। वहीं एडवांस के रुपए भी नहीं लौटाए। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी प्रणय गुप्ता ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।