Home छत्तीसगढ़ विधायक निवास में पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात का 166...

विधायक निवास में पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात का 166 वा संस्करण का प्रसारण सुना गया,अन्य विषयों पर भी हुई चर्चा 

13
0

 

लखनपुर सरगुजा :भाजपा मंडल लखनपुर में मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी के नेतृत्व में 29 दिसंबर दिन रविवार को अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के निवास लखनपुर मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 166 वा संस्करण का प्रसारण सुना गया। रेडियो कार्यक्रम के जरिए से देशवासियों के सम्मुख मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात रखी उन्होंने कहा-आगामी नूतन वर्ष 2025 दरवाजे पर दस्तक दे रही है। आने वाले नये वर्ष में सब कुछ अच्छा होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेला पर विस्तृत चर्चा करते हुये बताया कि – मेरे द्वारा हेलीकॉप्टर से महाकुंभ मेला के तैयारी का जायजा लिया गया है जो अति सुंदर है। चित्रकारी में 13 साल की बच्ची ने ताजमहल का सुंदर चित्र बनाकर मेडल जीती है।उसके उपरांत छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला में ओलंपिक के विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। उड़ीसा कालाहांडी गोलमुड़ा ब्लॉक मंडी में कम पानी का उपयोग कर 200 किसान एवं 45 महिला द्वारा 200 एकड़ में टमाटर 150 एकड़ में करेला सब्जी उत्पादन कर देश का मान बढ़ाया । विश्व भर में स्वास्थ्य स्तर को बढ़ावा मिला है मलेरिया जैसे बीमारी में 80% सुधार हुआ और कैंसर जैसे बीमारी का एक माह के भीतर इलाज होना संभव हुआ है ।

केंद्र के आयुष्मान भारत योजना के तहत आज मन की बात का संस्करण प्रसारित किया गया।

कार्यक्रम को सुनने विजय अग्रवाल, राजेंद्र जायसवाल, कृष्णा गुप्ता, राकेश अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ,बृज किशोर पांडेय सत्यनारायण साहू, ओबीसी यतेंद्र पांडेय राहुल अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता,अमित जैन,शमीम खान हाशिमखान महमूद खान,अग्वधेश कुमार यादव हर्षवर्धन पांडेय,मुकेश ठाकुर सत्यनारायण साहू लक्ष्मण साहू , राजेंद्र गुप्ता सचिन बारी सहदूल खान, संदीप मित्तल, काफी संख्या में गणमान्य नागरिक विधायक निवास लखनपुर में उपस्थित होकर मन की बात कार्यक्रम का रेडियो प्रसारण सुना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here