Home छत्तीसगढ़ ग्राम चैनपुर में शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने के सम्बन्ध मे...

ग्राम चैनपुर में शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने के सम्बन्ध मे आम सूचना,कल होगी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

23
0

 

 

 

एमसीबी: तहसील मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चैनपुर में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए 30 दिसंबर को कब्जा हटाने की कार्रवाई तय की है। यह कदम न्यायालय तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ के आदेश क्रमांक 202212330500038/अ-68/2021-22, दिनांक 18 मई 2023 के तहत उठाया गया है।

इस आदेश में चंदन एवं श्याम, दोनों पुत्र सुदामा, निवासी चैनपुर पर ग्राम चैनपुर स्थित खसरा नंबर 1, रकबा 0.802 हेक्टेयर में से 17×13 = 221 वर्गमीटर भूमि पर अवैध रूप से काबिज भूमि को हटाए जाने का आदेश किया गया हैं। न्यायालय ने इस कब्जे को हटाने के निर्देश दिए थे। प्रशासन ने कब्जा हटाने के लिए अनावेदकों को कई बार सूचित किया। ज्ञापन के माध्यम से अनावेदकों को कब्जा खाली करने का निर्देश दिया गया। लेकिन अब तक अनावेदकों द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया है। अंतिम सूचना पत्र क्रमांक 928/वाचक-1/2024 24 दिसंबर 2024 के अनुसार कब्जा हटाने की कार्रवाई 30 दिसंबर 2024 को की जाएगी। 30 दिसंबर 2024 सोमवार को दोपहर 12 बजे तक अवैध रूप से अतिक्रमण स्थल से सामग्री को हटा लिया जावे, इस दिन तहसील प्रशासन, पुलिस बल, और अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कब्जा स्वयं नहीं हटाया गया तो बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी और इसका समस्त व्यय कब्जाधारियों से वसूला जाएगा।

तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ ने सभी अवैध कब्जाधारियों को हिदायत दी कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य शासकीय संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और कानून व्यवस्था बनाए रखना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here