रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : ब्लाक लखनपुर के ग्राम लहपटरा में स्टार बॉयज क्लब द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 31 दिसम्बर दिन मंगलवार को ग्राम लहपटरा एवं आमगाव के दरमियान खेला गया।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश साहू, बृज किशोर पांडे, सुरेश साहू , मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी सचिन अग्रवाल तबरेज खान रहे। आयोजन समिति सदस्यों ने मचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया विधायक अग्रवाल अन्य जनप्रतिनिधियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए बधाई तथा शुभकामनाएं दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लहपटरा की टीम ने 12 ओवर में 189 रन बटोरे।लक्ष्य का पीछा करते हुये आमगांव की टीम 12 ओवरों में फकत 144 रन ही बना पाई ।इस तरह से ग्राम लहपटरा की टीम फाइनल मैच में 45 रनों से विजयी रही। अतिथियों के कर कमलों से विजेता टीम को 21000 हजार रुपए नगद तथा शील्ड उपविजेता टीम को 11000 हजार रुपए नगद एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर काफी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।