रायपुर : भाजपा का देशभर में संगठन चुनाव चल रहा है. छत्तीसगढ़ में भी बूथ कमेटियाें के बाद मंडल अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है. अब जिलाध्यक्षों का चुनाव होना है. इसके लिए बीजेपी कार्यालय में अहम बैठक चल रही है, जहां जिलाध्यक्षों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई. बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. बताया जा रहा कि 6 जनवरी तक जिला अध्यक्षों की सूची जारी हो सकती है.