रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : ब्लाक उदयपुर क्षेत्र के ग्राम करोंदी के खुटारापारा मे जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुलिस टीम अबिकापुर और शिवनगर के मध्य 31 दिसम्बर दिन मंगलवार को खेला गया। जिसमें अबिकापुर पुलिस टीम ने 3-0 गोल दाग कर खिताब अपने नाम किया।फूटबॉल फाइनल मुकाबला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुत्र राहुल अग्रवाल रहे।आयोजित नाकआउट फूटबॉल प्रतियोगिता में लगभग 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल
मैच में अंबिकापुर पुलिस टीम ने शिवनगर के खिलाफ 3 गोल दागे आखरी तक शिवनगर की टीम कोई गोल नहीं कर सकी।रोमांचक फाइनल मुकाबला को देखने आसपास के खेल प्रेमी काफी सख्या में उपस्थित रहे । सारा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। अंबिकापुर पुलिस टीम ने एक गोल दाग कर बढ़त बनाई थी प्रतिद्वंद्वी टीम आखरी तक फतह करने पीछा करती रही लेकिन कामयाबी हासिल नहीं कर सकी।
इसी क्रम में आयोजको ने लड़की टीम के मध्य सदभावना मैच का आयोजन कराया । जिसमें चंदन नगर और उमेश्वरपुर के मध्य खेला गया जिसमें चंदन नगर ने 1-0 की बढ़त बनाकर मैच में विजयी रही।
पुरस्कार का वितरण अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के पुत्र राहुल अग्रवाल के कर कमलों से किया गया। ग्राउंड समतलीकरण एवं चबूतरा निर्माण की मांग लोगों द्वारा किया गया। माननीय विधायक अम्बिकापुर के निर्देशानुसार विधायक पुत्र राहुल अग्रवाल ने 3 लाख 50 हजार देने घोषणा किये।साथ ही ग्रामीणो की हर संभव मदद करने की बात कही। तथा फाइनल मैच के प्रतिभागी दोनों टीमों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
इस मौके पर खिलाड़ियों तथा उपस्थित जनसमुदाय को जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह ने सम्बोधित किया विजेता टीम और उपविजेता टीम दोनों को बधाई और शुभकामनाएं दी । उपविजेता टीम को जीत के लिए कड़ी मेहनत करने मश्विरा दिया।
विशिष्ट अतिथि लखनपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी अखंड विधायक सिंह ने अपने उद्बोधन में लड़कियों द्वारा खेले गए फूटबॉल मैच की प्रशंसा करते हुए कहा है । लड़कियों के इस रोमांचक मैच से हमारी दूसरे बहनें प्रेरित होगी। तथा अनुसरण करेंगी आने वाले समय में बालिका वर्ग में भी फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ेगी। फाइनल मैच कार्यक्रम में सरपंच सोनकालिया पैकरा शंभू प्रसाद, महेश जायसवाल, राम सिंह सिरदार महिपाल सिंह संतोष गुप्ता, चंदन सिंह, मनबोध मरकाम, विजय यादव, महेश पैकरा, भानुप्रताप सिंह, संजीत आयाम, अरेंद्र सिंह अघन नेताम सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।