दुर्ग : दुर्ग के रिसाली नगर निगम में डायरिया से एक महिला की मौत हो गई है। वहीं इलाके में 10 से ज्यादा लोग संक्रमित भी हुऐ हैं। पुरैना बस्ती वार्ड- 39 में डायरिया के फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रभावित क्षेत्र में घर-घर सर्वे किया जा रहा है। साथ ही दवाइयां और ओआरएस का वितरण किया जा रहा है। साथ ही लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है।
पुरैना के वार्ड- 39 की रहने वाली लक्ष्मी चंद्राकर को उल्टी-दस्त की शिकायत पर नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद क्षेत्र में पानी का सैंपल लिया गया है। नगर निगम के द्वारा यहां पर नालियों के बीच पाइप लाइन बिछाई गई है। दूषित पानी पाइप लाइन के जरिए लोगों के घर तक पहुंच रहा है। जिसके कारण पानी के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज दानी ने बताया कि अब तक 15 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। वर्तमान में सात लोग एडमिट हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम हर तरह की निगरानी बनाए रखे हुए है। वहीं वार्ड में हैंडपंप के पानी का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही मितानिनों के लिए निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में लगातार निगरानी की जाए।