Home देश महाराष्ट्र के इस शहर में दो गुटों में झड़प, जमकर पथराव और...

महाराष्ट्र के इस शहर में दो गुटों में झड़प, जमकर पथराव और आगजनी, भारी पुलिस बल तैनात

17
0

महाराष्ट्र  : महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों में भीषण झड़प की खबर सामने आ रही है। झड़प के दौरान जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना भी हुई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कथित तौर राज्य सरकार में मंत्री गुलाब राव पाटिल की पत्नी को ले जा रही गाड़ी को लेकर दो गुटों में तनाव बढ़ा और इसके बाद दो गुटों में झड़प हो गई। घटना के बाद जलगांव के अलग-अलग हिस्सों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

कैसे शुरू हुई झड़प?

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पलाढ़ी गांव में 31 दिसंबर की रात पथराव और आगजनी की घटना हुई है। कथित तौर पर मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन के ड्राइवर द्वारा हॉर्न बजाने से विवाद पैदा हुआ। इसके बाद पलाढ़ी गांव के कुछ युवक और शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता चिल्लाने लगे। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पलाढ़ी गांव में पथराव और आगजनी की।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

जलगांव के पलाढ़ी में हुई हिंसा में अब तक 12 से 15 दुकानें जलने की खबर सामने आई है। झड़प के बाद फिलहाल जलगांव के अलग-अलग हिस्सों में भारी पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है। पुलिस की ओर से इस हिंसा में शामिल लगभग 25 से 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 से 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here