रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : ब्लाक लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलगढी में कोयले धूएं से दम घुटने कारण पति-पत्नी की दुखद मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कलिंदर अगरिया आ0 जयपाल अगरिया उम्र 30 साल पत्नी सुन्दरी बाई पति कलिंदर राम उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम पलगढी थाना दरिमा अपने ईंट भट्टे के पास 28-29 दिसम्बर दिन शनिवार के दरमियानी रात प्लास्टिक से बने पैक झाले के अन्दर ठंड से बचने कोयले का आग जलाकर सोये हुये थे जहरीली गैस के प्रभाव से दम घुटने कारण दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई।
ग्राम सरपंच सूरज सिंह पैकरा ने हादसे की इतिला थाना दरिमा में दी। पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए दोनों पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।