अनीता गर्ग अमनपथ रायगढ़, 2 जनवरी 2025 : कलेक्टर कार्तिकेया गोयल केलो नहर निर्माण कार्यों का जायजा लेने पुसौर ब्लॉक पहुंचे। यहां उन्होंने तरडा में हेड रेगुलेटर और सुकुलभठली में बन रहे क्रॉस ड्रेनेज का काम देखा। निर्माण कार्यों की धीमी गति पर उन्होंने जल संसाधन विभाग के एसडीओ व सब इंजीनियर पर गहरी नाराजगी जतायी। कलेक्टर गोयल ने कहा कि केलो नहरों का काम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। इसके लिए प्रति सप्ताह किए जाने वाले कार्यों का शेड्यूल बनाया गया है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि हर हफ्ते लक्ष्य के अनुसार काम पूरा होता जाए।
कलेक्टर गोयल ने सुकुलभठली में क्रॉस ड्रेनेज के लिए बनाए जा रहे संरचना के बेस निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यहां क्रॉस ड्रेनेज से जोड़कर नहर लाईन तैयार की जा रही है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि दोनों कार्य एक साथ चलने चाहिए। उन्होंने पुसौर तहसीलदार व नायब तहसीलदार को काम की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम को तेजी से पूरा करवायें। किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर एसडीएम के सहयोग से निराकरण करवायें। इसी प्रकार उन्होंने तरडा में हेड रेगुलेटर के काम का भी जायजा लिया।
यहां कोड़पाली मायनर से सब मायनर में पानी पहुंचाने के लिए रेगुलेटर तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि हर साईट पर तेजी से काम होना चाहिए, इसके लिए पर्याप्त संख्या में मशीनें व मैन पॉवर लगाने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदार को दिए। इस दौरान एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, ईई केलो श्री मनीष गुप्ता, तहसीलदार पुसौर श्रीमती नेहा उपाध्याय, नायब तहसीलदार श्री पंकज मिश्रा सहित जल संसाधन केलो संभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।