Home देश 15 फीट ऊंचे मंच से गिरीं विधायक, सर फटा… वेटिलेंटर पर MLA,...

15 फीट ऊंचे मंच से गिरीं विधायक, सर फटा… वेटिलेंटर पर MLA, आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज

50
0

केरल :- केरल के कलूर में रविवार शाम को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक डांस इवेंट के दौरान थ्रिक्काकरा की विधायक उमा थॉमस मंच से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. करीब 15 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण विधायक के सिर और फेफड़ों में चोट आई है. उनका शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. इस बीच प्रशासन ने आयोजकों के खिलाफ एक्शन लिया है और केस दर्ज कर लिया गया है. अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि सीटी स्कैन से सिर में ग्रेड 2 डिफ्यूज एक्सोनल चोट का पता चला है. इसके अलावा, सर्वाइकल स्पाइन में भी चोटें पाई गई हैं और गिरने के कारण चेहरे और पसलियों में फ्रैक्चर है, जिससे फेफड़ों में ब्लीडिंग हो रही है. सिर की चोट की गंभीरता के बावजूद इमरजेंसी सर्जरी की जरूरत नहीं है. प्रारंभिक सीटी स्कैन में हड्डियों में कोई गंभीर फ्रैक्चर नहीं दिखा. घावों के लिए टांके लगाने सहित उपचार के बाद हालत में सुधार का आकलन 24 घंटे की निगरानी के बाद ही किया जा सकता है.

मंच पर नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here