केरल :- केरल के कलूर में रविवार शाम को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक डांस इवेंट के दौरान थ्रिक्काकरा की विधायक उमा थॉमस मंच से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. करीब 15 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण विधायक के सिर और फेफड़ों में चोट आई है. उनका शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. इस बीच प्रशासन ने आयोजकों के खिलाफ एक्शन लिया है और केस दर्ज कर लिया गया है. अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि सीटी स्कैन से सिर में ग्रेड 2 डिफ्यूज एक्सोनल चोट का पता चला है. इसके अलावा, सर्वाइकल स्पाइन में भी चोटें पाई गई हैं और गिरने के कारण चेहरे और पसलियों में फ्रैक्चर है, जिससे फेफड़ों में ब्लीडिंग हो रही है. सिर की चोट की गंभीरता के बावजूद इमरजेंसी सर्जरी की जरूरत नहीं है. प्रारंभिक सीटी स्कैन में हड्डियों में कोई गंभीर फ्रैक्चर नहीं दिखा. घावों के लिए टांके लगाने सहित उपचार के बाद हालत में सुधार का आकलन 24 घंटे की निगरानी के बाद ही किया जा सकता है.
मंच पर नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
इधर, मंच बनाने में खामियां मिलने के बाद पलारीवट्टम पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया. हादसे के संबंध में स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के आयोजकों और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ अग्निशमन बल की प्रारंभिक रिपोर्ट भी तैयार की गई. अधिकारियों ने यह बताया कि जिला अग्निशमन अधिकारी द्वारा प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट आज अग्निशमन प्रमुख को सौंप दी जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस कार्यक्रम स्थल पर विधायक शामिल हुईं वहां सुरक्षा के बुनियादी इंतजाम तक नहीं थे. किसी कार्यक्रम का आयोजन करते समय प्राथमिक सुरक्षा उपाय मजबूत होने चाहिए. नियम यह भी है कि अगर मंच दो मीटर से ज्यादा ऊंचा है तो उनके किनारों पर 1.2 मीटर ऊंचे बैरिकेड्स लगाए जाने चाहिए. रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि कलूर में आयोजित कार्यक्रम में इनमें से कुछ भी व्यवस्था नहीं थी. कुर्सियों की दो पंक्तियां उन स्थानों पर रखी गई थीं जहां कुर्सियों की एक पंक्ति रखी जा सकती थी. मौके पर एंबुलेंस तो थीं लेकिन कोई बचावकर्मी या डॉक्टर नहीं था. मंच 55 फुट लंबा और 8 फुट चौड़ा था.
कैसे हुआ हादसा
यह हादसा शाम 6.30 बजे हुआ. विधायक उमा थॉमस स्टेडियम में शुरू हुए ‘मृदंग नादम’ से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान मंच पर पहुंची थीं. यह कार्यक्रम 12,000 भरतनाट्यम नर्तकियों द्वारा गिनीज रिकॉर्ड बनाने का प्रयास था. स्टेडियम की वीआईपी गैलरी के पास दो मंचों पर संगीत शो और एकल नृत्य प्रदर्शन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे. कार्यक्रम स्थल के पास ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘विधायक ने मंच के किनारे पर अवरोधक के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले रिट्रेक्टेबल रिबन और कतार स्टैंड को पकड़ लिया. उनका पैर फिसल गया और मंच से गिर गईं, उनका सिर जमीन पर कंक्रीट के स्लैब से टकरा गया. उनका बहुत तेजी से खून निकल रहा है.