संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी,नगरी : सिहावा विधानसभा क्षेत्र मे जनवरी माह मे लगातार गांव गांव मे छोटी बडी मडई मेला का आयोजन होता है जहा कुछ वर्षो से अवैध जुआ खडखडिया फड चलाने वाले सक्रिय हो गये जो गांव मे जुए को संचालित करने ग्राम के ग्रामीणो को प्रलोभन दे कर अवैध कार्य जुआ फड खुलेआम मेला मे करते है जहा मेला घुमने आये लोग जुए मे पैसे हारकर मायूस लौटते है तो कई लोग रात भर जुए खेलने यहा सक्रीय रहते है जहा कार्यवाही नही होने के चलते दिन ब दिन मडई मेले मे ये जुआ का खेल नासुर की तरह बढ रहा है.
उल्लेखनीय है की मडई मेला को क्षेत्र मे परंपरा के रूप मे मनाते आ रहे है जो गाव मे मेला को त्योहार के रूप मे मनाते है जहा मडई मेला मे प्रायः हर घरो मे मेहमान आते है जहा रिश्तेदारी बढाने का भी परंपरा है इस मेले के माध्यम से ग्रामीण मेहमान के रूप मे आते है और नव युवक युवती भी एक दूसरे को पसंद कर परिवार की ओर से शादी ब्याह की बाते भी की जाती है जहा परंपरा अनुसार घर आये मेहमान को घर वाले पैसे भी देते है मेला घुमने व रात मे तरह तरह के व्यंजन पकवान बनाकर मेहमानो का मेहमान नवाज़ी भी किया जाता है व रात मे गाव मे मनोरंजन के लिये कार्यक्रम भी आयोजित की जाती है मगर यही इन मडई मेले मे अब खडखडिया नामक जुए मे लिप्त लोगो की नजर पड गई जो मेले मे जुए फड चला कर आम लोगो से लाखो रूपय वसूल कर चले जाते है जहा ये खडखडिया संचालक इतने शातिर है की ग्राम के ग्रामीणो को लालच दे कर अपनी ओर आकर्षित कर लेते है की गांव मे हमारी तरफ से कार्यक्रम होगा गांव मे जहां जहां जो लगता है देगे आप लोग का मेले का आधा खर्च हम लोग उठा लेगे पुलिस भी हम लोग देख लेगे बस आप ग्रामीणो का परमिशन चाहीये ऐसे अपने जाल मे फासकर छोटी बडी गांव के मडई मेले मे खुलेआम जुआ संचालित कर रहे जहा गांव के नव युवक हो या बुजुर्ग जुए मे जितने के चक्कर मे अपना सारा पैसा हार जाते है लेकिन आज भी ऐसे कई गांव है जहा के ग्रामीणो के आगे इन जुआरियो के दाल नही गले जिसके चलते जुआ से कुछ बडे व कुछ छोटे मेले अछूते रहते है जिसके चलते ग्राम मे शाति भी कायम रहती है अब देखना ये है की इस वर्ष क्या पुलिस इन जुआरियो पर अंकुश लगा पाती है या फिर इन्हे और वर्षो की तरह इस वर्ष भी जुआ फड चलाने वाले मडई मेला मे सक्रिय रहेगे ये पुलिस प्रशासन के लिये प्रश्न चिन्ह है.
वर्जन
एसी पी सहाब के निर्देश पर लगातार जुए खडखडिया पर कार्यवाही की जा रही है अगर मडई मेले जैसे सार्वजनिक स्थल पर खडखडिया व अन्य प्रकार का जुआ फड पाया गया तो कडी कार्यवाही की जायेगी
मनीशंकर चंद्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी