Home मनोरंजन मेरे हाथ में तेरा हाथ हो…, विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा ने...

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो…, विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा ने इस तरह मनाया न्‍यू ईयर

15
0

बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने सिडनी में नया साल सेलिब्रेट किया। उन्हें ब्लैक कलर के ट्विन आउटफिट में हाथों में हाथ डाले सड़क पर टहलते हुए देखा गया। दोनों ने दोस्तों के साथ नाइट आउट का लुत्फ उठाया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में Virat Kohli और अनुष्का शर्मा एक-दूसरे से बात करते हुए और टहलते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने ही ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है। दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनके साथ उनके बच्चे वामिका और अकाय नहीं हैं।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का एक पार्टी में गए थे। ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज पर आतिशबाजी को भी एंजॉय किया।

विदेश में बस गए हैं विराट और अनुष्का

विराट और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी। दोनों बिजी शेड्यूल के बावजूद एक-दूसरे और परिवार के लिए वक्त निकालते हैं। अफवाह है कि अब वे विदेश शिफ्ट हो गए हैं और ज्यादातर वहीं पर ही रहते हैं।

फिल्मी पर्दे से दूर हैं अनुष्का

अनुष्का इस समय फिल्मी पर्दे से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2022 में ‘कला’ में स्पेशल अपीयरेंस में देखा गया था। वो 2018 में ‘जीरो’ में शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ बतौर एक्ट्रेस नजर आई थीं। साल 2024 में बेटे अकाय को जन्म देने के बाद से उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है। हालांकि, उनकी पहले शूट हुई ‘चकदा एक्सप्रेस’ रिलीज का इंतजार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here