Home छत्तीसगढ़ रायपुर: अंडर ग्राउंड कैबलिंग का कार्य तेज गति से, आकर्षक लाइटिंग से...

रायपुर: अंडर ग्राउंड कैबलिंग का कार्य तेज गति से, आकर्षक लाइटिंग से मुख्य मार्गो में बिखरी खूबसूरत छटा

15
0

रायपुर: रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पावर कंपनी द्वारा राजधानी शहर रायपुर के अनेक विभिन्न प्रमुख मार्गो को अंडर ग्राउंड कैबलिंग का कार्य कर एवं आकर्षक लाइटिंग करते हुए संवारने का कार्य तेज गति से निरंतर प्रगति पर है.

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से मालवीय रोड, सदर बाजार रोड, पुरानी बस्ती मार्ग, जयस्तम्भ चौक, फाफाडीह चौक, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पावर कंपनी द्वारा सिटी कोतवाली चौक से बूढ़ापारा बिजली ऑफिस होकर बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर गंगाराम शर्मा मार्ग होकर ऐतिहासिक बूढ़ेश्वर मन्दिर तक, लाखेनगर चौक से आगे मुख्य मार्ग में और जीई मार्ग में आमापारा चौक से राजकुमार कॉलेज के सामने मार्ग से होकर आमानाका चौक तक के विभिन्न प्रमुख मार्गो में अंडर ग्राउंड कैबलिंग का कार्य करवाकर एवं आकर्षक लाइटिंग करवाकर प्रमुख मार्गो को राजधानी शहर स्मार्ट सिटी के अनुरूप सजाने और संवारने का कार्य किया गया है.

इससे प्रमुख मार्गो की सुन्दरता निखर गयी है एवं वे खूबसूरत छटा बिखेर रहे हैँ. राजधानी शहर में नागरिकों को सुन्दर मार्ग सौंदर्यीकरण की जनसुविधा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव एवं प्रभारी मंत्री रायपुर जिला केदार कश्यप के निर्देशानुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की मंशानुरूप रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में तेज गति के साथ छग विद्युत पावर कंपनी के साथ सकारात्मक समन्वय से उपलब्ध करवाई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here