रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : भूली बिसरी यादों के साथ लोगों ने पुराने साल 2024 को अलविदा कहा वही नये साल 2025 का तहेदिल से स्वागत किया। रतजगा कर युवा वर्ग देर रात ढलने तक आतिशबाजी करते हुए डीजे साउण्ड सिस्टम पर थिरकते रहे कहना लाजिमी होगा कि नये साल के आगमन के खुमार में बीते साल की आखरी रात भी जागती रही। नगर लखनपुर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में नया साल का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। देर ढलती रात तक पटाखों की शोर फिजा में गुंजती रही। नये वर्ष के स्वागत में सारा आलम डुबा रहा। लोग अपने मनपसंद मुनासिब पर्यटन स्थलों पर पहुंच नया साल मनाया। खास कर पर्यटक कुंवरपुर जलाशय, केदई फाल, टाईगर प्वाइंट मैनपाठ तातापानी ,रामगढ़ महेशपुर, झूमका बांध घुनघुटटा बांध सारासोर पर्यटन स्थल के पनह में पहुंच नये साल का लुत्फ उठाया।
पर्यटक पहुंचे वहीं कुछ आस्थावान अपने पूज्य देवताओ के दर्शन पूजन कर पूरे साल की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। सूरज के पहली किरण के साथ खुश गवार माहौल में दिन बुधवार को साल 2025 का शुभारंभ हुआ। लोगों ने अपने अंदाज में दोस्तों रिस्तेदारो को नये साल के आगमन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ठिठुरन भरी सर्द हवाओं और घने कोहरे के दरमियान नया साल का पदार्पण हुआ। युवा वर्ग मस्ती में झूमते रहे। नये साल के जश्ने मेहफिल में दोस्तों यारों के बीच खाने खिलाने के साथ पीने पिलाने का दौर भी चलता रहा। जो आने वाले सप्ताह भर तक जारी रहेगा। फिलहाल नया साल का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। गनीमत कि खबर लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं रही।