रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : पशु चिकित्सालय लखनपुर के डाॅक्टर सफदर खान ने नगर लखनपुर निवासी रिजवान शबाना के 5 वर्षीय बकरा जो कई दिनो से पेट के तकलीफ से परेशान था, तथा चारा घास खाने पचाने के कठिनाई से जूझ रहा था। जांच से अंदाजा गया कि बकरा के पेट मे प्लास्टिक हो सकता है फिर पशुपालक के रज़ामंदी पश्चात बकरे के पेट की सर्जरी(रुमेनोटामी)कर पेट से पथरी तथा 1किलो प्लास्टिक (फाईटोबेजोर) से सफलतापूर्वक निकाला गया।सर्जरी को सफल बनाने मे डॉक्टर सफदर खान का साथ डॉक्टर मोहिनी श्रीवास्तव, कुमारी रेणुका सिंह, आलोक प्रताप,तथा श्रीमती अन्नपूर्णा ने दिया। जिससे सर्जरी सफल हुई।