- नाबालिकों से कराया जा रहा प्रबंधक द्वारा हमाली का कार्य।
- आखिर सूचना देने पर भी प्रशासन मौन क्यों ?
अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़ : दिनांक 4//1/2025 प्रदेश में जहां समर्थन मूल्य में धान खरीदी उपार्जन केंद्रों में की जा रही है। और लगातार धान के अधिक वजन, धान की नमी, फटे वरदानों की शिकायत समाचारों के माध्यम से सोशल मीडिया में सभी श्रोताओं ने पढ़ा होगा ओर देखा होगा पर अब रायगढ़ जिला में एक नया काम उपार्जन केंद्रों में देखने को मिल रहा है । शासन का निर्देश है की किसानो को धान मंडी में किसी भी प्रकार की अ सुविधा और परेशानी नहीं होनी चाहिए, पर जमीनी स्तर पर कुछ और ही देखने को मिल रहा। विकासखंड धरमजयगढ़ के उप धानमंडी हाटी ऑर घरघोड़ा ब्लॉक के टिंडा नवापारा के धान मंडी में कई प्रकार की अनियमिताएं खुलेआम चल रही है। पर मीडिया की टीम यह देखकर अचरज में पड़ गई जहां नाबालिक लड़कों को हमाली का कार्य करते दिखे।
जब इस बारे में हाटी उपार्जन केंद्र के प्रबंधक प्रमोद बेहरा( आर्मी रिटायर) ऑर टेंडा नवापारा उपार्जन केंद्र के प्रभारी मनोज गुप्ता के द्वारा बताया गया शासन की ओर से हमालों को देने के लिए कोई पैसा नहीं आता जिससे हम उनका मजदूरी दे सके और जल्दी से हमाल भी नहीं मिलते । धान मंडियों में बस नाम मात्र हमालो को दिखावे के लिए रखे गए हैं बाकी पूरा काम किसानों से करवाया जा रहा है। ऐसे में कुछ किसान
सहयोग के लिए अपने 12 ,13 ,14 साल के नाबालिक लड़कों को साथ ले जाते है। काम जल्दी होगा सोच कर । जबकि उपार्जन केंद्र बच्चों के लिए प्रतिबंधीथ स्थान है क्योंकि यहां धान की ऊंची ऊंची थपियां लगी हुई होती है अगर बच्चों की किसी प्रकार की लापरवाही की वजह से या अपने आप से थपियां गिर जाए ,ऑर कोई अप्रिय घटना घट जाए तो इसका जिम्मेदार कौन ?
अब देखना है जिम्मेदार अधिकारी इस समाचार को पढ़ने के बाद प्रबंधकों पर बाल श्रम अधिनियम के तहत किसी प्रकार की कार्यवाही करते हैं या किसी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
घरघोड़ा अनुविभागीय अधिकारी रमेश मोरे
जांच के लिए टीम भेजते है।
धर्मजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी
डीगेश पटेल
किसानों से हमाली काम करवाना सरासर गलत है प्रबंधक और जिम्मेदारो पर कार्रवाई जरूर होगी।