Home छत्तीसगढ़ तालाब में डुबा अज्ञात युवक की शव मिलने से नगर में सनसनी

तालाब में डुबा अज्ञात युवक की शव मिलने से नगर में सनसनी

134
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर  : थाना क्षेत्र के जूना लखनपुर बेलदगी मुख्य मार्ग में स्थित प्राचीन देव तालाब में आज 2 जनवरी की अलसुबह तकरीबन 5 बजे एक अज्ञात युवक की शव देखे जाने से नगर सहित आसपास में सनसनी फ़ैल गई है। युवक कौन है, कहां का है शिनाख्त नहीं हो सका है। नगर नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल ने युवक के शव देखे जाने की इतिला थाना लखनपुर में दिया है। मकतुल युवक औंधे मुंह तालाब के पानी में मोटरसाइकिल सहित डुबा हुआ है।

युवक का जूता एवं शराब का एक पव्वा शीशी बाहर तालाब मेड में पड़ा हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक नशे के हालत में मोटरसाइकिल सहित तालाब के अंदर घुस गया होगा और ठंडे पानी में डुबने से मौत हो गई होगी। जूता एवं शराब की शीशी बाहर होने से मामला संदेहास्पद लग रहा है जो जांच का विषय है। सूचना के बाद भी पुलिस समय पर घटनास्थल नहीं पहुंच पाई थी। मकतुल युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा । आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here