Home छत्तीसगढ़ नए साल पर पुलिस ने रोक ली कार, 2 युवक बोले- सर...

नए साल पर पुलिस ने रोक ली कार, 2 युवक बोले- सर हम तो… चेकिंग में मिला गांजा

13
0

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नए साल पर यूपी पुलिस एक्शन में नजर आई. यहां दो युवक पिकअप वाहन से जा रहे थे. पुलिस ने चेकिंग के दौरान उनकी कार रोक ली. उनसे नाम पता पूछा तो युवकों ने बताया कि वो उड़ीसा के रहने वाले हैं. फल लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने उनकी पिकअप वाहन की तलाशी ली, तो टीम के होश उड़ गए. उनकी कार के अंदर एक दो नहीं बल्कि कई सारे बोरे भरे हुए रखे थे. उन्हें खोलने पर तकरीबन एक क्विंटल 40 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने कहा यह तो लगभग 1 करोड़ की कीमत का है. तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

नए साल में चेकिंग के दौरान वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाराणसी की रोहनिया थाना पुलिस ने एक करोड़ कीमत के करीब एक क्विंटल 40 किलो गांजे को बरामद किया. यह गांजा तस्कर स्थानीय बाजार में खपाने के लिए पहुंचे थे. बाकायदा पिकअप गाड़ी में आगे डिवाइडर लगाकर यह गांजा भरा हुआ था. फल खरीदने के बहाने तस्कर वाराणसी और आसपास गांजा खपाने की कोशिश में थे तभी चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने पूछताछ की तो मामला खुल गया.

दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं दोनों उड़ीसा के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों तस्कर में बताया कि वह सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर यहां महंगे दाम पर बेचते हैं. तस्करों के कब्जे से माल लेकर आई पिकअप, नगदी, मोबाइल समेत एक डायरी बरामद की है. वहीं कुछ अन्य कागज भी डैशबोर्ड में मिले हैं, जो गांजा तस्करों से जुड़े हैं. आरोपियों को रोहनियां थाने लाकर पूछताछ की गई. जिसके बाद मीडिया के सामने पेश किया. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें कोट में पेश किया गया, जहां से जज ने जेल भेज दिया.

पुलिस का कहना है कि, अब आरोपियों को नेटवर्क को खंगाला जा रहा है कि आखिर तस्कर इतनी आसानी से इतना अवैध मादक पदार्थ कैसे ले आए. उनकी चैन में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी. साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है. उनके पासे से मिली गाड़ी की नंबर के आधार पर जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here