Home देश-विदेश वाली से पहले थमा सोना, चांदी में उछाल, यहां चेक करें लेटेस्ट...

वाली से पहले थमा सोना, चांदी में उछाल, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

7
0

दिवाली उत्सव का आगाज हो चुका है. इस उत्सव के बीच लगातार गिरने के बाद अब सोने के भाव ठहर गए हैं. यूपी के वाराणसी में शनिवार (11 नवम्बर) को सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 800 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. जिसके बाद उसका भाव 77000 रुपए हो गया है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

11 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत स्थिर रही. बाजार में सोने का भाव 55850 रुपये रहा. 10 नवम्बर को भी इसका यही भाव था. वहीं 9 नवम्बर को इसकी कीमत 56250 रुपए थी. इसके पहले 8 नवम्बर को इसका भाव 54400 रुपए था. जबकि 7 नवम्बर को इसकी कीमत 56500 रुपए थी. इसके पहले 6 नवम्बर को इसका भाव 56650 रुपए था.

ये है 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत भी स्थिर रहा. बाजार में सोने का भाव 59385 रुपए रही. इसके पहले 10 नवम्बर को भी इसका यही भाव था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया की नवम्बर के इस सप्ताह में लगातार सोने के भाव गिरने के बाद अब इसके कीमतों में ठहराव आया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here