Home क्रिकेट रोहित शर्मा के टीम से निकाले जाते ही ऋषभ पंत को आया...

रोहित शर्मा के टीम से निकाले जाते ही ऋषभ पंत को आया रोना, कही ये बात..

18
0

सिडनी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट शुरू हो चुका है. टीम इंडिया ये टेस्ट जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. रोहित को टीम से निकाले जाने पर अब ऋषभ पंत का बयान सामने आया है, जिसके मुताबिक उन्हें रोना आ रहा है. भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि कुछ फैसले ऐसे होते हैं, जिसमें आप शामिल नहीं होते. पंत के बयान से साफ जाहिर है कि उनके अंदर रोहित को लेकर कितनी इज्जत है.

रोहित ने खुद किया बाहर रहने का फैसला-टीम मैनेजमेंट

ऋषभ पंत ने रोहित को बाहर किए जाने को लेकर पूरी बात कैसे रखी, उस पर हम आएंगे. लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि इस मसले पर टीम मैनेजमेंट की तरफ से क्या कहा गया था? भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से जो बयान सामने आया, उसके मुताबिक रोहित को टीम से निकाला नहीं गया बल्कि उन्होंने खराब फॉर्म को देखते हुए खुद को टीम से बाहर रखने का फैसला किया है.

रोहित शर्मा का प्रदर्शन रहा खराब

रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. और, वही उनके टीम से ड्रॉप होने की वजह बना. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने 5 पारियां खेलीं, जिसमें 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए. वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्लेबाजी का सबसे कम औसत रखने वाले कप्तान बने हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here