बिहार : पूर्णिया पुलिस ने सीमांचल सहित बिहार और पश्चिम बंगाल के मोस्ट वांटेड डकैत सुशील मोची का शुक्रवार को एनकाउंटर कर दिया है. सुशील मोची डकैती के दर्जनों मामले में मुख्य आरोपी था. यह एनकाउंटर बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुआ है. उस पर पुलिस ने दो लाख का इनाम घोषित कर रखा था. सुशील मोची पर डकैती लूट और आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज थे.
कुख्यात अपराधी सुशील की गोली लगने से मौत
वहीं एनकाउंटर की पुष्टि बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने की है. एसडीपीओ ने बताया बौसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया पुलिस टीम STF की मदद से छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी सुशील मोची की गोली लगने से मौत हुई है. मौत के बाद घटनास्थल के आस पास को पुलिस के टीम के जरिए सील कर दिया गया है और लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि कटिहार जेल में बंद होने के बाद भी सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी सुशील मोची ने अमौर थाना क्षेत्र के खाड़ी महीनगांव के मुखिया साबिर आलम के घर हुई डकैती कांड में साजिश रची थी. पुलिस ने डकैती में शामिल अमौर के असद मदनी व जेल में बंद अपराधी सुशील मोची की पत्नी पूनम देवी को डकैती में लूटी गई राशि व अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बताया जाता है कि सुशील मोची कुछ माह पहले ही जेल से बाहर निकला था. जेल से बाहर निकलते ही सुशील मोची पूर्णिया जिले में एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था. वह तेलता ओपी थाना क्षेत्र में डकैती, बलरामपुर थाना क्षेत्र में डकैती, सुधानी ओपी क्षेत्र में डकैती, आबादपुर थाना क्षेत्र में डकैती समेत कई अन्य संगीन मामलों में वांछित रहा है.
सुशील मोची गैंग वारदात को अंजाम देने से पहले वहां की रेकी करता था और फिर वहां पहुंचकर किसी बांसबिट्टी से बांस काट सीढ़ी बनाता था. फिर रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देता था. कुख्यात सुशील खुद का गैंग चलाता था. इस गैंग पर लूट, डकैती, हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. तीन साल पहले 10 मार्च 2022 को कटिहार के बारसोई थाना क्षेत्र के पुआल गांव में आधे दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी अभिराम दास के घर पर डाका डालकर लाखों के जेवरात समेत नगदी की लूट की थी. पुलिस ने सीमांचल के कुख्यात सुशील मोची गैंग के सरगना समेत तीन को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके पास से छह लाख से अधिक नकदी समेत लूट के जेवरात भी बरामद किए थे.
पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने क्या कहा?
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया की कुख्यात डकैत सुशील मोची का किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया के अलावा बंगाल में आतंक था. उसके ऊपर डकैती, लूट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुख्यात सुशील मोची बायसी के ताराबारी में डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचा था. इसकी सूचना पुलिस को पहले से ही थी, जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने तड़के सुबह बायसी के ताराबारी गांव में कुख्यात डकैत बाबर को 5 से 6 की संख्या में गिरोह में शामिल बदमाशों के साथ देखा. वे कैसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. पुलिस को देखते ही बाबर ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाबर को मार गिराया. इसके पास से 2 आर्म्स भी बरामद हुए हैं.