मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत तराजू में बीते 3 जनवरी दिन शुक्रवार को जप सदस्य गोपाल राम ने स्थानीय गांव के शैला नर्तक दल के सदस्यों को मृदंग मांदर झांझ मंजीरा अन्य वाद्य यंत्र के साथ ड्रेस का वितरण किया। सामाग्री पाकर शैला नर्तक दल सदस्य बेहद खुश हुये उन्होंने गोपाल राम को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में फिर से जीताने करार किया है।
सरगुजा लोक नृत्य में सुआ करमा शैला का प्राचीन काल से महत्व रहा है। जनवरी फरवरी महीने में गांव के शैला नर्तक दल सदियों से चली आ रही प्रथा को क़ायम रखते हुए अपने गांव के घर घर में जाकर शैला नृत्य करते हैं। लिहाजा साज की जरूरत को देखते हुए जप सदस्य ने नर्तक दल को सामाग्री वितरित किये है।
सामान पाकर शैला नर्तक दल के कलाकार काफी खुश हैं तथा जप सदस्य के प्रति आभार जताया है।