राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 5 जनवरी को जिला गरियाबंद पहुचे इस दौरान मुख्यमंत्री साय जिले को विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगात दिए । मुख्य कार्यक्रम 5 जनवरी 2025 को पुलिस परेड ग्राउंड गरियाबंद में आयोजित किया गया।इसके पाश्च्यत सीएम साय
गरियाबंद मे बने नवीन भाजपा कार्यालय पहुचे कार्यालय का लोकार्पण किया वही विभिन्न वर्गो द्वारा मुख्यमंत्री जी का आत्मीय सम्मान किया गया। वही स्केच आर्टिस्ट एंव भाजपा कार्यकर्ता सूरज सिन्हा द्वारा अपने द्वारा बनाई गई पेंसिल स्केच सम्मान स्वरूप सीएम साय को भेंट की गई । जिसे देख विष्णु देव साय जी प्रसन्न हुए और तारीफ करते कहा बहुत ही बढ़िया बनाया है श्री साय ने सूरज की तारीफ़ करते हुए कहा ऐसे ही अपना और प्रदेश का नाम रोशन करते रहो।
पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड सुपर स्टार अमितभा बच्चन भी सूरज की पेंटिंग तारीफ़ कर चुके है
बता दे की सूरज ने अपनी स्केच की कला के द्वारा देश दुनिया में अपने और नगर की अलग पहचान बनाई है एमपी मोदी पूर्व सीएम रमन सिंह बॉलवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन अनुपम खेर सहित कई दिग्गजों को वो पहले भी स्केच भेट कर चुके है ।