नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वह हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. हाल ही में सुनीता आहूजा ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनिंदा स्टार किड्स को ही काम मिलता है. सुनीता ने यह भी बताया कि उनकी बेटी टीना आहूजा काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें अच्छा काम नहीं मिल रहा है. हिंदी रश के साथ एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अपनी बेटी टीना आहूजा के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इंडस्ट्री में काम करने के लिए कितनी उत्सुक है, लेकिन उसे नजरअंदाज किया जा रहा है.
बंद करो नेपोटिज्म
सुनीता ने कहा, ‘अगर उसके लिए अच्छा काम आता है तो वो क्यों नहीं करेगी? आप लोग मौका तो दो काम करने का. नेपोटिज्म बंद करो न. दूसरे लोगों को भी काम करने का मौका तो दो. आप एक ही ग्रुप में सबको, वो एक ही ग्रुप में काम होता है. बाहर भी तो देखो, लोग और भी बैठे हैं. अभी भी वह काम करने के लिए तैयार है. काम मिलेगा वो करेगी. उसको शौक भी है बहुत काम करने का.’
किया जाता है नजरअंदाज
सुनीता का मानना है कि बॉलीवुड में वही लोग सफल हो सकते हैं, जो किसी ग्रुप का हिस्सा हैं, और जो इस सर्कल का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है. उन्होंने समान अवसरों की जरूरत पर जोर दिया. उनका कहना है कि कई प्रतिभाशाली लोग इन खास सर्कल्स से बाहर हैं, वो अपना टैलेंट को दिखाने और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए बेताब हैं.
सुनीता ने बेटे को दी खास सीख
सुनीता ने बताया कि उनके बेटे यशवर्धन बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने बेटो को सिखाया है, जो फिल्म कर रहा है. मैंने उससे साफ कह दिया है तुम सबसे पहले, गोविंद की कॉपी मत करना. जो करना है अपना करना. तुम अपने स्टाइल में एक्टिंग और डांस करना. मैं नहीं चाहती हूं कि उसकी तुलना गोविंदा से की जाए, क्योंकि मुझे पता है कि इंडस्ट्री में उसकी तुलना पिता से जरूर की जाएगी. गोविंदा का अपना स्टाइल था और इसका अपना स्टाइल है.’
टीना आहूजा का करियर
गौरतलब है कि सुनीता ने 11 मार्च 1987 को गोविंदा से शादी की थी. कपल के दो बच्चे बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन हैं. टीना ने हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ से की थी कि जो साल 2015 में रिलीज हुई. इसेक बाद वह वह ‘मिलो ना तुम’ (2019) और ‘ड्राइविंग मी क्रेजी’ (2020) जैसे म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं.