मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57वा तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन अधिवेशन 3 – 5 जनवरी 2025 को संस्कारधानी राजनांदगांव जिले के आचार्य श्री विद्यासागर नगर में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन का उद्घाटन ध्वजारोहण सत्र से किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष मंडावी रहे।
इस अधिवेशन में दो विषय पर भाषण सत्र हुआ ।जिसमें अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री देवदत्त जोशी ने “अभाविप की विशिष्ट कार्यपद्धति” के विषय पर भाषण देते हुए कहा कि -अभाविप के कार्यकर्ता कभी अपने व्यक्तिगत काम के लिए या पारिवारिक काम के लिय कभी एबीवीपी के कार्यकर्ता सामने नहीं आते अगर आते है तो विद्यार्थियों और समाज के प्रश्नों को लेकर सामने आते हैं।
वहीं अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखडिया ने “एक जन,एक राष्ट्र,एक संस्कृति” के विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा — महाकुंभ में डुबकी लगाते वक्त हम नहीं देखते है कि बगल में कौन सी जाति के लोग है, हम सभी सनातनी एक है -इस भाव से डुबकी लगाते हैं ।
इस अधिवेशन में तीन विषय पर प्रस्ताव लाए गये पहला प्रस्ताव ‘वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य’ दूसरा प्रस्ताव ‘वर्तमान परिदृश्य’ एवं तीसरा प्रस्ताव ‘पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती’ इन तीनों प्रस्ताव को सभी कार्यकर्ताओं ने ओम ध्वनि से अपनी सहमति देते हुए प्रस्ताव को पारित किया।इस अधिवेशन में कार्यकर्ताओं के प्रतिभा दर्शन के लिए हुनरबाज नाम से मंच रखा गया था। शोभायात्रा में कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र के पारंपरिक वेशभूषा के साथ भाग लिया। शोभायात्रा के पश्चात खुला अधिवेशन का आयोजन किया गया,। जिसमें छात्र नेताओं ने खुले मंच में विभिन्न विषयों पर दहाड़ लगाई। इस अधिवेशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें लोक कलाकार सुश्री आरू साहू मौजूद रही।इस अधिवेशन का समापन नवीन प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा एवं ध्वजावतरण के साथ हुआ।
अधिवेशन के अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अमित बघेल ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें अभाविप छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह मंत्री अनंत सोनी सरगुजा विभाग संयोजक गुलशन पांडेय,विभाग छात्रा प्रमुख सृष्टि सिंह ,सरगुजा जिला संयोजक पलाश पाण्डेय और साथ ही आस्तिक सिंह , प्रवीण पैंकरा और अनामिका रजवाड़े को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया ।