Home मनोरंजन दीपिका पादुकोण ने 2024 की नई-नवेली माओं को दी खास सलाह…

दीपिका पादुकोण ने 2024 की नई-नवेली माओं को दी खास सलाह…

9
0

दीपिका पादुकोण इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल सितंबर में एक बेटी को जन्म दिया है. रणवीर और दीपिका ने उसका नाम दुआ रखा है. दोनों मीडिया की चकाचौंध से अपनी बच्ची को हर पल बचा रहे हैं. एक्ट्रेस फिलहाल अभी किसी शूटिंग पर नहीं हैं और वो पूरा समय अपनी बेटी को दे रही हैं. कपल हर पल अपनी बेटी को बड़ा होते हुए देख रहा है और माता-पिता बनने के हर सुख को उठा रहा है. दीपिका भले ही फिलहाल किसी फिल्म की शूटिंग न कर रही हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी और पोस्टपॉर्टम जर्नी के बारे में अपडेट देती रहती हैं. एकबार फिर से दीपिका पादुकोण ने नई-नवेली माओं और उनके स्ट्रगल्स पर बात की है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और साल 2024 में बच्चे को जन्म देने वाली माओं को खास सलाह भी दी है.

दीपिका पादुकोण ने नई मांओं को दी सलाह

दीपिका की पोस्ट में लिखा है, 2024 में बच्चे को जन्म देने वाली माएं ध्यान दें, जब आप साल के अंत में सभी की हाईलाइटेड रील्स देखती हैं तो याद रखें कि आपका शरीर बढ़ गया है और आपने एक इंसान को इस साल जन्म दिया है. तो इससे बेहतर कुछ नहीं है. इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दीपिका ने आमीन लिखा है. इससे पहले एक बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने पोस्टपार्टम चैलेंज, स्लीपिंग साइकल का बदलना और तनाव के बारे में बात की थी.

बेटी के जन्म के बाद ऐसी है दीपिका की हालत

दीपिका पादुकोण ने बताया था कि उनको बर्नआउट का सामना कर पड़ रहा है. एक्ट्रेस ने कहा था, जब आपके अंदर नींद की कमी हो जाती है या जब आप मेंटली बहुत थक जाते हैं तो इस वजह से आपके सारे फैसले प्रभावित होते हैं. मैं इस वक्त तनाव में हूं और बर्नआउट फील कर रही हूं, क्योंकि मेरी नींद पूरी नहीं हुई है और मैं अपना ध्यान नहीं रख पा रही हूं. इस वजह से मैंने जो भी निर्णय लिए उनपर असर हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here