क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ही कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जिन्हें देखते ही दर्शकों का मुंह खुला का खुला रह जाता है. हम भी आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसके बाद आपके भी होश उड़ने तय है. यह वीडियो है श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच का. जब श्रीलंका की बैटिंग चल रही थी तब न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी ने एक ऐसा कैच लपका जिसकी तारीफ करने से आप भी खुद को रोक नहीं पाएंगे. इसे अब तक के सबसे बेहतरीन कैच में से एक कहा जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी.
मैदान पर स्पाइडर मैन बना फील्डर
श्रीलंकाई टीम जब न्यूजीलैंड से मिले लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब न्यूजीलैंड के नाथन स्मिथ ने एक ऐसा कैच लपका जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. श्रीलंका की पारी का 29वां ओवर विल ओरौर्के ने डाला. स्ट्राइक पर आखिरी गेंद खेलने के लिए थे एशन मलिंगा. विल ओरौर्के ने मलिंगा को गेंद डाली इस पर उन्होंने तेजी से हिट किया. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पीछे बाउंड्री लाइन की तरफ चली गई. नाथन स्मिथ ने गजब की फूर्ति दिखाई और हवा में छलांग लगाकर गेंद को दबोच लिया. स्मिथ ने जब गेंद को पकड़ा तब वे पूरी तरह से हवा में थे. स्पाइडर मैन की तरह उन्होंने हवा में रहकर कैच कंप्लीट किया. इसी के साथ एशन मलिंगा की पारी का अंत हो गया.
न्यूजीलैंड ने मैच के साथ सीरीज भी जीती
इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 37 ओवरों में 255 रन बनाए. रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली. डेरिल मिचेल ने 38 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए स्पिनर महेश तीक्षणा ने हैट्रिक लेते हुए चार विकेट झटके. वानिन्दु हसरंगा के खाते में दो विकेट आए. न्यूजीलैंड से मिले 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी पारी खेली कामिन्दु मेंडिस ने. उन्होंने 66 गेंदों में 64 रन बनाए. लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका की टीम 31वें ओवर में 142 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए विल ओरौर्के ने तीन और जैकब डफी ने दो विकेट लिए. कीवी टीम ने इस मैच के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. पहला मैच भी न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा.