Home आस्था महाकुंभ में लगेगा 52 फीट ऊंचा 3D महामृत्युंजय यंत्र, नहीं होगा ग्रहों...

महाकुंभ में लगेगा 52 फीट ऊंचा 3D महामृत्युंजय यंत्र, नहीं होगा ग्रहों का नकारात्मक असर

9
0

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. आने वाले 13 दिसंबर से महाकुंभ मेले की शुरुआत होगी, जो अगले 45 दिनों तक चलने वाला है. इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार 52 फीट ऊंचा, 52 फुट लंबा और 52 फीट चौड़ा दुनिया का सबसे विशाल महामृत्युंजय यंत्र देखने को मिलेगा. इसकी स्थापना सिद्ध महामृत्युंजय संस्थान करवा रही है. यह यंत्र अपने आप में बहुत ही अलौकिक होगा. महाकुंभ मेले का पहला स्नान 13 जनवरी होगा. महाकुंभ की तैयारियों को सरकारी लगी हुई है. महाकुंभ मेले में इस साल करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही हैं. आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहा है. इस मेले में नाहन के साथ कई आकर्षण के केंद्र भी होने वाले है, जिसमें से एक 52 फीट लंबा, ऊंचा और चौड़ा महामृत्युंजय यंत्र हैं.

3D में लग रहा हामृत्युंजय यंत्र

इस यंत्र की स्थापना संगम तट के किनारे की जा रही है. इसकी स्थापना सिद्ध महामृत्युंजय संस्थान तत्वावधान के जरिये हो रहा है. इस महामृत्युंजय यंत्र को लेकर संस्था का कहना है कि अभी तक महामृत्युंजय यंत्र केवल 2D में ही देखने को मिलता था, लेकिन यह पहली बार होगा कि महामृत्युंजय यंत्र 3D में देखने को मिलेगा. इस यंत्र का निर्माण सिद्ध महामृत्युंजय अंतर्राष्ट्रीय योग एवं ज्योतिष अनुसंधान केंद्र ने वर्षों के अनुसंधान के बाद किया है.

झूंसी क्षेत्र में की जा रही महामृत्युंजय यंत्र की स्थापना

अनुसंधान केंद्र ने इस महामृत्युंजय यंत्र का निर्माण सभी आध्यात्मिक और वैज्ञानिक पक्षों का ध्यान में रखकर किया है. सिद्ध महामृत्युंजय संस्थान के पीठाधीश्वर स्वामी सहजानंद सरस्वती की ओर से इसे कुंभ क्षेत्र के झूंसी क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है. यह यंत्र मानसिक शांति और सकारात्मकता के साथ महाकुंभ में ग्रहों के विपरीत असर को कम करने वाला भी होगा. ज्योतिष के जानकार इस बार महाकुंभ में शनि ग्रह के असर का आंकलन कर रहे है. ज्योतिषाचार्यों की इस आशंका को भी यह महामृत्युंजय यंत्र शमित करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here