स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम विद्यालय बुड़ार में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री भैयालाल राजवाड़े जी के प्रतिनिधि के श्रीमती वंदना राजवाड़े, विशेष अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कामतानाथ तिवारी एवं समिति के समस्त सदस्य, जनपद सदस्य श्रीमती मीना पैकरा आदि उपस्थित रहे।
इस आयोजन से छात्रों के साथ-साथ सभी शिक्षक भी इस प्रदर्शनी को लेकर बहुत उत्साहित थे। इस प्रदर्शनी में विज्ञान व गणित के सुंदर व आकर्षक मॉडल छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपस्थित समस्त अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रविन्दर कौर ने गणित विज्ञान प्रदर्शनी के रूप रेखा के बारें बताया कि इस प्रदर्शनी में कक्षा पांचवीं से बारहवीं के छात्र छात्राओं ने इस प्रदर्शनी में मॉडल बनाया है जिसमें चंद्रयान 3, व्हीट स्टोन सेतु, मानव हृदय कार्य मॉडल, मानव शिशु का जन्म चक्र, फायर अलार्म सिस्टम, एसी जनरेटर मॉडल, संलग्न डीसी जनरेटर के साथ पवन चक्की, इलेक्ट्रिक बेल मॉडल, वर्षा का पता लगाने वाला अलार्म सिस्टम, भारत और इसके राज्य टीएलएम मॉड्यूल, अनुसंधान और नवाचार कार्य (i) स्मार्ट प्रोटीन बनाम पशु आधारित प्रोटीन (ii) विभिन्न संस्कृतियों में संतुलित आहार, फूड चैन मॉडल, मैग्नेटिक सेपरेशन मॉडल, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम मॉडल, सोलर एनर्जी मॉडल, एडिशन मशीन, जियोमेट्रिकल पार्क, त्रिगोनोमेट्री पाइथागोरस थेवरम इन डेली लाइफ, टाइप्स ऑफ एंगल, टाइप्स ऑफ लाइन, नेचुरल नंबर, रेशनल नंबर, यूनियन एंड इंटरेशेक्शन, होल नंबर, मैग्नेटिक सेपरेशन मॉडल,टाइप्स ऑफ ट्राएंगल,नंबर सिस्टम ट्रिगोनोमेट्री पार्क, एलसीएम एंड एचसीएफ कॉर्डिनेट जियोमेट्री थ्रीडी सेप्स, मैथ्स क्विज, एंगल्स एंड लाइन, मल्टीप्लीकेशन वील आदि है। इन सभी मॉडल को बनाने में बच्चों के सहयोगी शिक्षक के रूप में विद्यालय के विज्ञान शिक्षक रजनी, गौरव साहू, विनिता चंद्रा, गणित शिक्षक परीक्षा गुप्ता, आयुष साहु का योगदान है।
इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक भैयालाल राजवाड़े जी के प्रतिनिधि के तौर पर श्रीमती वंदना राजवाड़े शामिल हुई उन्होंने छात्रों के उत्कृष्ट कार्यों को देखकर छात्रों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दिया और कहा कि भविष्य में इस तरह का आयोजन बच्चों के मनोबल को बढ़ाएगा।विद्यालय के गणित विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता एवं श्रीमती वंदना राजवाड़े, जनपद सदस्य श्रीमती मीना पैकरा के साथ शाला विकास प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों ने किया।
जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता जी ने छात्रों के उत्साह और गणित विज्ञान विषय के प्रति रूचि को देखते हुए प्राचार्य श्रीमती रविन्दर कौर के साथ विषय शिक्षक के कुशल मार्गदर्शन को सराहा और सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया और कहा कि इस तरह का कार्यक्रम छात्रों के प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है।शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष श्री कामतानाथ तिवारी जी ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्रीमती रविन्दर कौर समेत समस्त शिक्षकों व छात्रों को बधाई देते हुए स्कूल व छात्रों के भविष्य की मंगल कामना की।
जनपद सदस्य श्रीमती मीना पैकरा जी बच्चों के प्रदर्शनी को देखकर कहा कि हमारे बच्चे प्रतिभावान हैं आगे चलकर निश्चित रूप से हमारे विद्यालय और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।आज के कार्यक्रम में विद्यालय के मीना सिंह, सुनीता शर्मा, घनश्याम यादव, सूर्यकांत बंजारे, सलिमा, निशा, ममता, भानु प्रताप आहिरे, त्रिनेत्र तिवारी, विनीता चंद्रा, गौरव साहू, परीक्षा गुप्ता, सोफिया जिया, शुभलक्ष्मी सिंह, आयुष साहू, समीक्षा शर्मा, प्रीति पौडवाल, राहुल गुप्ता आदि शिक्षकों के साथ समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सुमन नायक के द्वारा किया गया।