रायपुर : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी को इसके बहाने कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल गया। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने रुचिर गर्ग के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा। जायसवाल ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया, साथ ही बीजेपी और कांग्रेस में फर्क बताते हुए कहा बीजेपी से लोग विचारधारा से जुड़ते हैं। जबकि कांग्रेस में लोग व्यवस्थाओं से जुड़ते हैं।
आपको बता दें रुचिर गर्ग संपादक की नौकरी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। तत्कालीन कांगेस सरकार में सीएम भूपेश के मीडिया सलाहकार थे। कांग्रेस में थिंक टैंक की भूमिका भी निभा रहे थे। 2018 के चुनावी माहौल में राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी। भूपेश बघेल के करीबी होने की वजह से उनकी कोर टीम का अहम हिस्सा थे।