एम सी बी मनेंद्रगढ़ : बीजापुर के पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकार के निर्मम हत्या के विरोध में जिला मुख्यालय एमसीबी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय तिराहे पर छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ व एम सी बी प्रेस क्लब के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि । पत्रकारों द्वारा कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही साथ दो मिनट का मौन रखकर अपने साथी पत्रकार भाई मुकेश चंद्राकर को अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धांजलि दी।
पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकार अमर रहे, पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए l समस्त पत्रकारों ने अपने अपने नम आंखों से पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चंद्राकार को श्रद्धांजलि अर्पित की l
एमसीबी श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के ज़िला अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, संरक्षक सुरेश मिनोचा, प्रदेश संगठन मंत्री कृष्णा सिंह बाबा, राजेश साहू, अशोक कुजूर, खगेन्द्र यादव,यीशै दास, किशन देव शाह, आदित्य अग्रवाल, योगेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश्वर प्रसाद, एम सी बी प्रेस क्लब अध्यक्ष रणजीत सिंह, धीरेन्द्र विश्वकर्मा,योगेंद्र प्रताप सिंह, वकील अंसारी, विनीत जायसवाल, कृष्णा वस्त्रकार, राजेश सिन्हा , रफीक मेमन, मृत्युंजय सोनी,सहित जिले भर के पत्रकार उपस्थित थे l
पत्रकार के नृशंस हत्या के विरोध मे कृष्णा सिंह बाबा ने घोर निन्दा कर दुख व्यक्त करते हुए कहा परिवार जनों को मुआवजे के रूप मे एक करोड़ रुपए की राशि तथा परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी दिया जाना चाहिए l और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाया की सरकार को कोई ठोस क़दम उठाना चाहिए ताकि भविष्य मे फिर से कोई इस प्रकार की घटना की पुनरावृति ना हो l और उन्होंने कहा ये केवल छत्तीसगढ ही नही वरन पुरे देश के पत्रकारों के सुरक्षा से जुड़ा मामला है व छत्तीसगढ़ सरकार को तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए।