Home देश कचरे के ढेर के पास बिखरी मिलीं एग्जाम की कॉपियां, एसडीओ ने...

कचरे के ढेर के पास बिखरी मिलीं एग्जाम की कॉपियां, एसडीओ ने दिया जांच का आदेश

14
0

नई दिल्ली : देशभर में पिछले कुछ समय से पेपर लीक, परीक्षाओं में धांधली सहित कई मामले सामने आ रहे हैं। अब राजस्थान के झुंझुनू (Jhunjhunu) से कॉपियों को लेकर एक नया मामला आया है जिसमें अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की कापियां कचरे के ढेर में मिली हैं। कॉपियों को रोड पर बिखरा देख लोगों की नजर पड़ी जिसके बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आया। मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं और जांच के बाद आगे की कार्रवाही का आश्वासन दिया है।

कहां का है मामला
यह मामला झुंझुनू के शहर के राणी सती रोड पर स्थित बताया जा रहा है। ज्यादातर कॉपियां कक्षा 6 के हिंदी और कंप्यूटर विषय की हैं। कॉपियों की सूचना जब स्कूल प्रशासन को लगी तो उसके कर्मचारी उन कॉपियों को इकठ्ठा करने के लिए आये। स्कूल प्रशासन के होने के बाद ही एक कचरे वाला आया और इन कापियों को उठाकर अपने साथ ले गया।

5 वर्ष तक रखना होता है रिकॉर्ड
नियम के मुताबिक बोर्ड परीक्षा या स्कूल की परीक्षाओं की कॉपियों को एग्जाम होने के 5 वर्ष तक सुरक्षित रखना होता है। लेकिन इस मामले में परीक्षा होने के बाद ही कॉपियां रोड पर फैली हुई मिल गईं। हालांकि अधिकारियों ने इस पर जांच करके के बाद दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाही की बात कही है।

स्कूल की ओर से आया ये बयान

जिस स्कूल की कॉपियां रोड पर बिखरी मिली हैं अब उसके प्रिंसिपल का बयान सामने आया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हाल ही में हाल ही में एक चपरासी स्कूल से काम छोड़कर गया है। वह काम छोड़ने के साथ ही कॉपियों का गठ्ठर उठाकर अपने साथ ले गया। प्रिंसिपल ने कहा कि ये पूरा काम जानबूझकर किया गया है ताकी स्कूल का नाम खराब हो सके।

जिले के एसडीओ ने सोमवार को इसकी कार्रवाही को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है। ऐसे में आज इसकी विस्तृत जांच की जाएगी और अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here