Home देश दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज, EC इतने बजे करेगा...

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज, EC इतने बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

15
0

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है। अब इस चुनाव की तारीख भी जारी होने जा रही है। चुनाव की तारीख का ऐलान आज मंगलवार को किया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से विज्ञान भवन में केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव के शेड्यूल की घोषणा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है।

कब हो सकते हैं चुनाव?

संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर फरवरी के दूसरे सप्ताह में मतदान की तारीख तय हो सकती है। बता दें कि केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं। माना जा रहा है कि चुनाव को एक ही चरण में संपन्न करवाया जा सकता है।

इस तारीख को खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है। बीते विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2020 में भी दिल्ली में फरवरी महीने में ही विधानसभा चुनाव हुआ था। इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी।

दिल्ली में कितने वोटर्स हैं?

सूत्रों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता वोटिंग के लिए पात्र हैं। इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 84 लाख 49 हजार 645 है। वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 71 लाख 73 हजार 952 है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here