एस एच अजहर अमन पथ दंतेवाड़ा किरंदुल : खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी भीमा मंडावी से सौजन्य भेंट करते हुए उन्हें सविस्तार जानकारी दी कि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में कार्यरत महिला श्रमिकों द्वारा राष्ट्र हित, उद्योग हित, मजदूर हित के आदर्श पर चलने वाली विश्व की सबसे बड़ी श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध किरंदुल शाखा की खदान मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण करने पर अन्य विचारधारा से प्रभावित एक श्रमिक नेता के इशारे पर कार्य से निकलवाने, अपने यूनियन के अन्य ठेका श्रमिक को उनके कार्यस्थल पर भेजकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, “इनसे नाली में उतरवाकर काम करवाओ” ऐसा कहलवाने, मुंशी को भेजकर नगद भुगतान लेकर कल से काम में मत आना ऐसा कहलवाने वालों तथा निदेशित करने वाले कतिपय श्रमिक नेता तथा यूनियन बदलने पर अपने पदाधिकारियों से फोन करवाकर धमकी दी जा रही है। इस बात को संज्ञान में लेकर फिलहाल परियोजना के अधिकारियों को समझाईश दे दी गई है की इसकी पुनरावृत्ति न हो।
किंतु आगे आवश्यकता पड़ने पर श्रमिक महिलाओं द्वारा आवेदन देने पर उस पर प्राथमिकता देते हुए ऐसे कृत्यों में संलग्न श्रमिक नेता, ठेका श्रमिक, मुंशी, एवं प्रश्रय देने वाले अधिकारियों पर विधिसम्मत कठोर से कठोरतम कार्रवाई की मांग की है, जिस पर ओजस्वी भीमा मंडावी द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने एवं उन्हें उनका अधिकार दिलाने हेतु सदैव साथ देने बाबत आश्वस्त किया तथा शीघ्र ही किरंदुल परियोजना दौरे की बात कही है। इस अवसर पर खदान मजदूर संघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) शाखा किरंदुल के अध्यक्ष बी. दिल्ली राव, सचिव महेन्द्र कुमार, राजेंद्र यादव उपस्थित थे।