धमतरी : ग्राम तेलीनसत्ती,धमतरी में जिला,तहसील,परिक्षेत्र एवं ग्रामीण साहू समाज के सहयोग से 17,18 एवं 19 जनवरी 25 को होने वालें जिला स्तरीय त्रिदिवसीय तेलीनसत्ती माता महोत्सव में छ.ग. शासन के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री अरुण सावजी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे l पूरे धमतरी जिले के सामाजिकजन, तेलीनसत्ती ग्रामवासी एवं माता मंदिर समिति कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी में जुटें हैं l तेलीनसत्ती माता महोत्सव के प्रथम दिवस सामाजिक ध्वजारोहण,शोभायात्रा, रक्तदान शिविर, मातृसभा, पंडवानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, द्वितीय दिवस योग,वैदिक यज्ञ,स्वास्थ्य चर्चा, रक्तदान शिविर, सामाजिक संगोष्ठी, सनातन सभा, सर्व समाज गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं तृतीय दिवस कैरियर गाइडेंस, परिचय सम्मलेन,सामाजिक भवन लोकार्पण एवं आदर्श सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित होंगे l
इस कार्यक्रम हेतु उपमुख्यमंत्री के रायपुर निवास कार्यालय में पहुंचकर जिला साहू संघ धमतरी के जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, महासचिव यशवंत साहू, प्रदेश न्याय प्रकोष्ठ गजानंद साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष ललित चौधरी, मानस ब्लड बैंक संचालक मितेश साहू एवं नीलकंठ साहू नें निमंत्रण दिएl