बच्चो को व्यापार सिखाने शिक्षक और पालक की पहल
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : पी एम श्री शासकीय विधालय नवागाव ( साकरा ) मे बाल मेला का आयोजन किया गया जहा स्कूली छात्र छात्राओ ने मेला मे स्टाल दूकान लगाया जहा पूरे ग्रामवासी मेला मे बच्चो को उत्साहित करने खरीदी करने आये यही नही बच्चे भी हकीकत मेला को दर्शाते हुए डांग देवी देवता बाजे गाजे के साथ पहुचे
उल्लेखनीय है की नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत नवागाव के स्कूल को पी एम श्री के तहत चयनीय किया गया है जहा स्कूल मे ग्रीन स्कूल के नाम से भी जाना जाता है जहा स्कूल मे गार्डन किचन गार्डन व स्कूल की साज सज्जा पर विशेष तरह से बनाया गया है जो पूरे ब्लाक मे आकर्षक है जहा पी एम श्री स्कूल के तहत यहा के बच्चे बडे ही हुनर बाज है और पढाई से लेकर हर कार्यो मे बच्चे एक से बढ कर एक है यही नही इन बच्चो को परिवार के साथ शिक्षको का भी अच्छा योगदान है जहा बाल मेला लगने से कई बच्चे चाय स्टाल लगाकर खुद चाय बनाकर बेचते रहे तो वही छोटी छोटी लडकिया भी इटली चना गुपचुप, समोसा,जलेबी का स्टाल लगाये थे जहा जो बच्चे कुछ भी बनाने मे असमर्थ थे वे घर की बाडी से टमाटर ,केला ,पपीता , जाम ,भाजी और विभिन्न प्रकार के समान लेकर पहुचे
देवता व डांग था आकर्षक
वही मेला मे बच्चे स्कूल के बैंड-बाजे के साथ साज सज्जा मे डांग डोली व देवता का रूप लेकर मेला पहुचे जहा मेला मे बच्चो ने फूल माला से डांग व देवता का स्वागत किया यही नही बच्चे भी बकायदा देवताओ के भेष मे अपना हुनर भी दिखाये
बच्चो को व्यपार करने की मिलती है सीख
वही स्कूल की प्रधान पाठक कंचन साहू ने बताया की यहा स्कूल मे बच्चो का भविष्य बनाने टीचर उन्हे पूरी शिक्षा देते है साथ ही जीवन मे आगे बढने व व्यपार के क्षेत्र मे कैसे आगे बढते है आमदानी कैसे होती है और उस थोडे से पैसे से अपना व्यपार कैसे बढाया जाता है इस मेला के माध्यम से उन्हे सीखाया जाता है जहा स्कूल के शिक्षक भगवान सिग गौर,सोनेन्द्र ध्रुव,दीपचंद साहू, कृष्ण कुमार साहू, निषाद सर , अर्पना कश्यप , कमलेश साहू, सरपंच ॠषि ओटी ,शाला प्रबंधन समिति तुलसी राम कश्यप ,नारायण सिग नेताम व मिनेश्वरी कश्यप मा शा अध्यक्ष व ग्रामवासी बडी संख्या मे उपस्थित थे