अनीता गर्ग अमनपथ ब्यूरों ,रायगढ : नगर विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मंगलवार को शहर के केवडाबाडी बस स्टैंड पर श्रद्धा के साथ रायगढ़ – प्रयागराज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा वासुदेव बस सर्विस द्वारा संचालित की जा रही है। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री चौधरी ने वासुदेव बस सर्विस के संचालक की प्रशंसा की, जिन्होंने इस बस सेवा को शुरू करने के लिए कड़ी मेहनत की है। यह बस सेवा रायगढ़ और प्रयागराज के बीच यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प प्रदान करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि यह बस सेवा न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान करेगी।
वासुदेव बस सर्विस के संचालक ने कहा कि वे इस बस सेवा को शुरू करने के लिए वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें आशा है कि यह बस सेवा यात्रियों को संतुष्ट करेगी।इससे पहले मंगलवार को सुबह 11 बजे जैसे ही मंत्री ओपी चौधरी बस स्टैंड पहुंचे , वासुदेव बस के संचालन घनश्याम सिंह समेत उपस्थित जनों ने वित्त मंत्री को फूल मालाओं से आत्मीय अभिनंदन किया। अपने संबोधन में ओपी चौधरी ने कहा कि कुंभ मेला को देखते हुए रायगढ़ से बस सेवा जरूरी थी। अब यहां से सीधे लोग संगम नगरी तक यात्रा कर सकेंगे साथ ही विंध्यवासिनी माता का भी दर्शन कर सकेंगे।
ओपी ने खुशी बताते हुए कहा कि तीर्थराज प्रयाग के लिए बस को रवाना करने का सौभाग्य उन्हें मिला है , जिसके लिए प्रियदर्शी वासुदेव परिवार बधाई के पात्र हैं। ओपी ने कहा कि जब भी वासुदेव रोडवेज को उनकी आवश्यकता होगी तो उनका पूरा सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय अग्रवाल,निगम कमिश्नर बृजेश क्षत्रिय,एसडीएम प्रवीण तिवारी,तहसीलदार शिवकुमार डनसेना,बाबूलाल अग्रवाल वकील, राजकिशोर सिंह,सुभाष पांडे,वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडेय,हरेराम तिवारी,तमाम गणमान्य नागरिक,नेता एवं प्रियदर्शी वासुदेव परिवार के सदस्यों के अलावा स्टॉफ और बस स्टैंड के लोग उपस्थित थे। बस सेवा को लेकर जनमानस में हर्ष दिखा।