Home छत्तीसगढ़ रायपुर में 56 पदों पर सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 31-01-2025

रायपुर में 56 पदों पर सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 31-01-2025

91
0

रायपुर :   इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के कृषि विज्ञान केंद्र अंतर्गत भर्ती के लिए Jobskind Employment News जारी किया गया है।

Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya Recruitment पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक Chhattisgarh Govt Job 2025 पर विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर भर्ती के संबंध में अन्‍य जानकारी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।

IGKV Staff Bharti 2025

विभाग का नाम :- इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर
रिक्रूटमेंट बोर्ड :- IGAU
परीक्षा/Advt No. :- Check Official Notification
वेतनमान :- ₹ Level 8 (35400-112400) – Level 12 (56100-177500)
आधिकारिक वेबसाइट :- igkv.ac.in

Jobskind पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: रोजगार के नवीनतम सूचनाओं की जानकारी के लिए Jobskind.com पर प्रतिदिन विजिट करें।

IGKV Bharti Post Detail 2025

  • Subject Matter Specialist – 41
  • Programme Assistant – 07
  • Farm Manager – 08

रिक्‍त पदों की कुल संख्‍या (No. of Post) – 56 पद

शैक्षणिक योग्‍यता :- Master Digree and Good Academic Record
आयु सीमा :- 21 से 35 वर्ष के बीच
पदों की श्रेणी :- Chhattisgarh Govt Job
आवेदन मोड :- Online
आवेदन प्रक्रिया:- आवेदक को Online माध्‍यम से आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्‍क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा।

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर भर्ती पर आवेदन ऐसे करें

    1. सबसे पहले विभाग के वेबसाइट igkv.ac.in पर जायें।
    2. मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
    3. इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
    4. सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर ही आवेदन करें।
    5. Online आवेदन में मांगी गयी समस्‍त वांछित जानकारी भरें।
    6. चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
    7. निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
    8. आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
    9. अंतिम रूप से अवलोकन के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
    10. अब आप भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

आवेदक को निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।

आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग :- ₹ 750-1000/-
अन्य पिछड़ा वर्ग :- ₹ 750-1000/-
एससी/एसटी :- ₹ 350-500/-
महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :- 01-01-2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 31-01-2025

आवश्‍यक दिशा-निर्देश :- आवेदन करने के इच्‍छुक सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya IGKV Bharti पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना का भली-भांति अवलोकन कर लें, उसके बाद ही विभाग को इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर भर्ती हेतु आवेदन प्रस्‍तुत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here