Home छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में होगा फेरबदल, बदलेंगे जिला अध्यक्ष, जानें...

निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में होगा फेरबदल, बदलेंगे जिला अध्यक्ष, जानें किसे मिलेगी रायपुर की जिम्मेदारी

23
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में विस्तार की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. हालांकि तारीख पर तारीख लगातार बढ़ती गई. वहीं अब पार्टी सूत्रों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में यह सूची आ जाएगी. इसमें जिलाध्यक्ष के साथ ब्लॉक अध्यक्ष की सूची निकलने की बात कही जा रही है. 2 दर्जन से अधिक जगहों पर जिला अध्यक्ष भी बदले जा सकते हैं. अटकलें है कि कांग्रेस में जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों के खाली पदों को जल्द भरा जा सकता है. अगले एक हफ्ते में यह सूची निकल सकती है.

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज जब दिल्ली गए थे तो वह अपने साथ नामों की सूची लेकर गए थे. वहां से लौटने के बाद दीपक बैज ने भी संकेत दिए थे कि नए साल में यह सूची निकल जाएगी. बताया जा रहा है कि रायपुर जिला अध्यक्ष से लेकर खाली जगहों पर पद भरे जाएंगे. वहीं अन्य पदों को लेकर भी सूची आ सकती है.

निकाय चुनाव से पहले बड़ा फैसला

पूर्व मंत्री शिव डहरिया का कहना है कि निकाय चुनाव को देखते हुए यह जरूरी भी है. कुछ लोगों के नाम निश्चित है चर्चा में हैं. इस पर उन्होंने कहा कि नाम तो चर्चा में रहते हैं, जो कोशिश करते हैं. लेकिन जब तक सूची ना आ जाए तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है. रायपुर ग्रामीण से जहां प्रवीण साहू का नाम तय माना जा रहा है. वहीं रायपुर के लिए दीपक मिश्रा, सुबोध हरितवाल और श्री कुमार मेनन के बीच पेंच फंसा है.

निकाय चुनाव में रणनीति के लिए जिला से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष बहुत जरूरी होते हैं. पार्टी यह मानकर तो चल रही है कि जितनी देर होगी उतनी तैयारी में फर्क पड़ेगा. हालांकि पेंच कहां फंस रहा है यह साफ नहीं हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here